Tuesday, 6 March 2018

अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं – श्री श्री रविशंकर


ऑर्ट ऑफ लिव्हिंग के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या मुद्दे पर एक महमत्त्वपूर्ण बयान दिया है ! उन्होने कहां है कि, अयोध्या विवाद का जल्द हल नहीं निकला तो भारत भी सीरिया बन जाएगा !
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में श्री श्री रविशंकर ने कहा कि, अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है । उन्हें इस पर से अपना दावा छोड़ कर एक मिसाल पेश करनी चाहिए । वैसे भी इस्लाम विवादित जमीन पर इबादत करने की इजाजत नहीं देता !

यह भी पढें : मंदिर तोडकर बनाई मस्जिदों में अल्लाह की इबादत जायज नहीं, इसे हिन्दुआें को वापस करे – वसीम रिजवी

न्यायालय के बाहर अयोध्या विवाद को सुलझाने की कोशिशों में जुटे श्रीश्री ने यह आशंका जताई है कि इस संबंध यदि सुप्रीम न्यायालय का फैसला भी आ गया तो भी कोई उस पर राजी नहीं होगा । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग उनके प्रयास की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि वो विवाद को बढ़ाना चाहते हैं ।
उन्होंने कहा अगर फैसला न्यायालय से होगा तो किसी एक पक्ष को हार स्वीकार करनी पड़ेगी । ऐसे हालात में हारा हुआ पक्ष अभी तो मान जाएगा, लेकिन कुछ समय बाद फिर बवाल शुरू होगा, जो देश और समाज के लिए अच्छा नहीं होगा !

No comments:

Post a Comment